रविवार, 9 दिसंबर 2012

10 दिसंबर 2012

10 दिसंबर 2012

आज प्रात : घूमने के बाद लौटकर 10.30 बजे तक आया . नाश्ता करने के बाद बहुत दिनों से न लिखने वाली डायरी भरने का निर्णय किया . सुशील गुप्ता ने कल 5 दिनों का " आर्ट ऑफ़ लिविंग " का कोर्स पूर्ण किया है . वे उसके अनुभव बताते रहे .
कल 9 को मैं आर्य समाज राजनगर में गया था . वहां 11 से 3 बजे तक रहा . वहां प्रीति भोज भी ग्रहण किया . वहां मुझे योग भाष्य की पुस्तक निर्णायक होने के कारण दी गयी . एक पुस्तक डा शिवशंकर  शर्मा की भी दी गयी . मैंने दोनों पुस्तकें श्री बाबू राम विभाकर  , कवि तथा श्री ओमप्रकाश गुप्ता , चन्द्र पुरी को प्रदान कर दी .
 

शनिवार, 21 अप्रैल 2012

21 अप्रैल 2012

आज २१ अप्रैल को कई दिनों बाद डायरी भर रहा हूँ . जनवरी से डायरी नहीं भर पाया . कल मेरठ से पारस आया . उसने बारहवीं की परीक्षाएं दी हैं . वह पहली बार इधर आया है . देखो उसका मन लगता है या नहीं . उसकी ज्यादा बोलने की आदत भी नहीं , साथ ही मेरी भी कम बोलने की आदत है . वह ज्यादातर टी.वी. देखता रहता है . चलो कुछ तो मन लगा रहता है .

आज के ही दिन मैंने कार ली थी . कार को लिए हुवे दस वर्ष हो गए हैं . कार कम ही चलती है . और वैसे ठीक भी है. बदलने के विषय में तो मैं सोच भी नहीं सकता . इस विषय में आयुष्मान ही निर्णय करेगा .

कल पारस ने सुपरबीन की साईट खोजी तथा उसे गेस्ट एकाउंट में सेट कर दिया . इस एकाउंट - suparbiin@gmail.com है तथा इसका पास वर्ड - suparbiin2 है . इसमें मेरा पन्ना में आत्मचरित तथा मेरा पन्ना 2 में बोध कथा है . इसका url _ suparbiin_suparbiin है .

 आज मौसम थोडा गरम है . पर फिर भी अप्रैल के हिसाब से कुछ ठंडा ही चल रहा है .

बुधवार, 4 जनवरी 2012

ऊटी यात्रा 7 दिसम्बर से 13 दिसंबर 2011

ऊटी यात्रा 7 दिसम्बर से 13 दिसंबर 2011


7 दिसंबर 2011 को हम 6 दम्पति ( मैं सूर्य प्रकाश विद्यालंकार एवं श्रीमती बीना , श्री विनोद गुप्ता एवं श्रीमती इंदिरा  , श्री राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं श्रीमती अंजू , श्री अशोक शास्त्री एवं श्रीमती उषा , श्री नरेंद्र बंसल एवं श्रीमती साधना  , श्री श्योराज सिंह एवं श्रीमती सिंह ) यात्रा के लिए घर से प्रस्थान किये . सुबह 6 बजे के लगभग सभी तैयार होकर गाड़ी में बैठ गये थे . दिल्ली एयरपोर्ट के लिए चल पड़े . लगभग 6 .30 पर हम गाजियाबाद से बाहर आ गये . मन में बहुत ही उत्साह था . नई जगह देखने और घूमने का चाव था . हवाई-यात्रा का चाव तो था , पर इतना नहीं था . क्योंकि इससे से पूर्व एक वर्ष  पहले हम हवाई यात्रा कोच्ची के लिए कर चुके थे . तब हम केरल एवं कन्याकुमारी तक होकर आये थे . 

हवाई - यात्रा की सभी औपचरिकताओं  से हम पहले से ही परिचित थे . इस वर्ष मात्र 3 घंटों की ही फ्लाईट थी . फ्लाईट 9 .30 सुबह की थी . हम लगभग 8 बजे तक एयरपोर्ट पहुँच गये थे . यात्रा के प्रबंधक श्री विनोद गुप्ता जी थे . उन्हें इस सबका बहुत लम्बा अनुभव है तथा संयोजन का कार्य श्री राजेन्द्र जी कर रहे थे . नाश्ता हम अपना लेकर गये थे . सब ने एयरपोर्ट पर मिलकर खाया . हम बहुत पहले ही पहुँच गये थे . काफी समय था . चेकिंग आदि के बाद भी काफी समय था . इधर - उधर मटर-गस्ती करते रहे और वैसे ही टहलते रहे . हम तो सैंडविच लेकर गये थे , पर शास्त्रीजी पूरी के साथ करेले की स्वादिष्ट सब्जी लेकर गये थे . जिसे सब करेली की सब्जी कहकर आनन्द लेकर खाते रहे . बहुत ही आनंद आता रहा . कोई कभी इधर-उधर चला जाता . इस प्रकार धीरे-धीरे 9 बजते चले गए . नजर फ्लैश बोर्ड पर जाने लगी . उसमें फ्लाईट नम्बर आ रहे थे . हमें बंगलौर की फ्लाईट का इंतजार थी . थोड़ी देर में बेंगलूर की फ्लाईट का नम्बर दिखाई देने लगा . हमें इंडिगो की फ्लाईट से जाना था . हम सबने अपना सामान उठा लिया . केबिन बैग आदि ही थे . लाइन में लगकर टिकट दिखाकर हवाई जहाज के लिए बस में सवार हो गये . बस भरी हुयी थी , खड़े होकर ही यात्रा करनी पड़ी . ज्यादा दूर का सफर नहीं था . कुल दो किलोमीटर ही जाना था . उसके बाद हवाई जहाज में बैठ गये . मुझे और बीनाजी को विंडो की सीट मिली थी . बैठकर चैन आया .


दिन का समय था . बाहर का दृश्य अच्छा नजर आ रहा था . थोड़ी देर में हवाई जहाज ने चलना शुरू कर दिया . ग्रीन सिगनल न मिलने के कारण जहाज पहले रुका रहा और बाद में वह उड़ान भरने लगा . बहुत ही आनंद आ रहा था . नीचे के दृश्य बहुत ही सुवाहने थे . सब कुछ बहुत छोटा नजर आ रहा था . थोड़ी देर बाद जब जहाज ऊपर चला गया तब बादल ही बादल नजर आ रहे थे . हम खाना खाकर बैठे थे . प्यास लगने लगी . पिछले वर्ष फ्लाईट में तो पानी की बोतल दी गयी थी . इस वर्ष प्रतीक्षा करते रहे , पर पानी की बोतल भी नहीं आई . पहले स्पाइस जेट की फ्लाईट से गये थे . इस बार इंडिगो की फ्लाईट थी . इसमें पानी ही नहीं आया . थोड़ी देर बाद एक ट्राली में पानी और अन्य खाने का समान लेकर दो एयर होस्टेस आयीं . वे पैसे लेकर सामान दे रहीं थीं . दो जग में पानी ऊपर रखा हुवा था . बीनाजी ने पानी माँगा और उसने दो छोटे-छोटे गिलास में थोडा - थोडा पानी दिया . उनका यह व्यवहार बड़ा अजीब- सा लगा . चाय और काफी भी उनके पास कुछ नहीं थी . वे तो बस सैंडविच तथा  खाना  आदि दे रहीं थीं . जबकि पहले चाय आदि का भी इंतजाम था . दो घंटे बाद कुछ थोडा पानी आदि पुन: लिया . एक रूप से वहां तो पानी का भी तोता पड़ गया था . पर किया भी क्या जा सकता था . खैर इसी प्रकार समय बिताते रहे . लगभग 1 बजे के आस-पास फ्लाईट ने टेकओवर किया .


बंगलौर एयरपोर्ट पर पहुँचते ही सामान आदि लेकर पहले से बुक बस की प्रतीक्षा करने लगे . वहां रूककर थोड़ी देर चाय आदि  लेनी चाहिए थी , कुछ फ्रेश होना चाहिए था . दिल्ली की अपेक्षा यहाँ मौसम गर्म था . दिल्ली के पहने गर्म कपड़े उतारने पड़े थे . बस थोड़ी दूर खड़ी थी . ट्राली में सामान लादकर वहां तक गये . प्यास लग रही थी , पर पानी नहीं था . दिल्ली से चलते समय सारा पानी फेंक दिया गया था . सोचा था कि फ्लाईट में तो पानी मिल ही जायेगा , क्योंकि ऐसा ही पहला अनुभव था . पर इस बार तो सभी कबाड़ा हो गया . मन में बहुत ही क्रोध आया . एयर पोर्ट पर फ्रेश होकर ही चलना चाहिए था . खैर जैसे तैसे बस में बैठे और ड्राइवर से एसी चलाने को कहा . थोड़ी देर एसी चला पर थोड़ी देर बाद कुछ लोगों को एसी से परेशानी होने लगी और फिर एसी बंद कर दिया गया . बंगलौर से सीधा मैसूर जाना था . लगभग 4 घंटे का रास्ता था . पर मेरा तो प्यास के कारण बुरा हाल था . मैंने राजेंद्रजी से कहा कि पहले रूककर कहीं पानी ले लो . ताकि पानी पीकर कुछ चैन आये . पानी पीकर कुछ राहत - सी महसूस हुयी . मन में चैन आया .

फिर हम मैसूर की ओर चल पड़े . रास्ते में एक स्थान पर ड्राइवर ने कहा कि यह वह स्थान है , जहाँ ' शोले ' की शूटिंग हुयी थी . वहां छोटी - छोटी पहाड़ियां थीं . उन पहाड़ियों को देखकर गब्बर और शाम्भा याद आया . फिल्म के कई सीन सजीव हो उठे . वास्तव में वहां पहाड़ियां भी वैसी ही थीं . देखकर अप्पुर्व उत्साह और जोश बढ़ गया . मन में कुछ ख़ुशी हुयी कि शूटिंग का स्थान तो देखा . वह भी शोले पिक्चर का . कुछ दूर चलने पर रामगढ़ भी आ गया , जिस रामगढ का शोले में बहुत नाम सुना था . दिल बाग़-बाग़ हो गया . आपस में सब इस जगह की चर्चा करने लगे . उचक-उचक कर सभी देख रहे थे . वहां रुकने की इच्छा तो बहुत थी , पर समय का अभाव था . बस आगे बढ़ती गयी . रास्ते में एक जगह खाना खाने के लिए रुके . समय भी लगभग 3 बज गये थे . कुछ भूख भी लग रही थी . चाय के साथ खाना खाने का निर्णय भी किया गया . बीनाजी ने कहा कि खाना तो अपने पास है . उसे ही खा लेंगे और चाय आदि पी लेंगे .

वहां बैठकर कुछ अपना खाना और कुछ वहां से मंगवाया . बड़ी तसल्ली हुयी . फ्रेश आदि होकर पुन: सभी बस में सवार हो गए . बस फिर अपने गंतव्य की ओर चल पड़ी . कुछ देर टीवी चलवा कर पिक्चर आदि देखी गयी . समय तो बिताना ही था . निश्चय हुवा कि मैसूर में होटल में जाने से पूर्व अत्यधिक प्रसिद्द ' वृन्दावन गार्डेन ' को देखा जाये . ड्राइवर ने बताया कि यह रास्ते में ही थोड़ी दूर पर पड़ेगा . कल समय निकलना कठिन हो जायेगा . और वैसे भी वह शाम को ही खुलता है . शाम भी होने लगी थी . लाइट में ही उसे देखने में मजा होता है . वहां पहुँच कर उतना आनंद नहीं आया , जितना आना चाहिए था . लाईट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी . वहां कुछ फोटो आदि भी खींचे . गार्डन विशाल क्षेत्र में फैला हुवा था . वहां वोटिंग आदि की व्यवस्था भी थी . कुछ ने वोटिंग की इच्छा जाहिर भी की . पर समय अभाव के कारण अधिकांश की इच्छा नहीं हुयी . कुछ थकावट भी होने लगी थी . सुबह भी जल्दी के उठे हुवे थे . अब तो होटल में जल्दी से पहुँच कर विश्राम करने का मन कर रहा था . शहर में प्रवेश करने के बाद होटल खोजने की स्थिति हो गयी . कुछ देर इधर-उधर घूमना पड़ा . पर होटल का नाम समझ नहीं आ पा रहा था . कुछ कह रहे थे की वैसुउराय है और कुछ कह रहे थे ' वैश्रीराय ' पर लिखी हुयी स्पेलिंग से कुछ स्पष्ट नहीं हो पा रहा था . बाद में कुछ देर बाद खोजने पर पता चला कि होटल का नाम ' वायसराय ' है . यह हमारी कल्पना से परे था . यह होटल ' हर्षा रोड ' पर स्थित था . रात के 9 बजे के बाद होटल में पहुँच पाए . तब जा कर चैन आया .

होटल पर पहुँचते ही फटाफट सामान निकलवाने में मुझे कुछ समय लगा . मैं सामान को उतरने की इंतजार करता रहा . बीनाजी तथा अन्य महिलाएं कमरे की चाबी लेकर अपने-अपने कमरे में पहुँच गयी थीं . कमरा तीसरी मंजिल पर था . लिफ्ट से ही सामान ऊपर पहुँचाया गया . कमरे में थोड़ा विश्राम करके . हम नीचे डाइनिंग हाल में आ गये . कमरा साफ़-सुथरा और हवादार था . होटल का परिवेश भी अच्छा था . खाना अपनी पसंद का खाया . स्वाद में कुछ अंतर तो था ही . रोटी दाल और सब्जी सभी कुछ था . बाद में आइसक्रीम भी खायी . खाना खाने के बाद ऊपर कमरे पर सोने चले गए .

प्रात:काल जल्दी उठ गए . सुबह बाहर विशेष रूप से फ्रेश होने के लिए बेडटी की आवश्यकता अनुभव होती है . सुबह के छ बज रहे थे , हम नीचे रिसेप्शन पर आये तो पता चला कि बेड टी तो आठ बजे के लगभग मिल सकती है . इसके बाद तो नाश्ते का समय हो जायेगा . अत: बाहर ही कहीं चाय तलाशने की इच्छा के कारण घुमने लगे . जब होटल से निकल कर बायीं ओर गए और बहुत दूर तक गए तो होटल तो बहुत नजर आये पर चाय की दूकान कहीं दिखाई नहीं दी . फिर वापिस लौट चले तथा घूमकर दायीं तरफ चले तो एक तरफ चाय की दुकान दिखाई दी . वहां से चाय आदि पी . बिस्कुट आदि हमारे साथ ही थे . दिन निकलने लगा था . प्रकाश फैलने लगा सभी दृश्य स्पष्ट होने लगे . चाय की दुकान के सामने टाउन हाल था तथा उसमें बहुत बड़ा पार्क भी था . पता चला कि बायीं ओर मैसूर पैलेस का पीछे का गेट था . गेट के पास ही चौराहे पर वहां के राजा की आदम-कद प्रतिमा थी . बहुत ही खुला और मनोहारी वातावरण था . कुछ बसें भी चल रहीं थीं . लोग उसमें आ जा रहे थे . हम थोड़ी देर एवं कुछ दूर तक वहां घूमने लगे . एक अच्छी चौड़ी सड़क थी . बाद में विदित हुवा कि यह ऊटी कि ओर जा रही थी . वहां ठण्ड बिलकुल भी नहीं थी , जबकि हम दिल्ली से दिसंबर में बहुत ही ठण्ड से आये थे . हमें पंखा चलाना पड़ा था . पर यहाँ मच्छर बिलकुल भी नजर नहीं आये . वैसे शहर में सफाई की व्यवस्था भी अपने यहाँ से बहुत अच्छी थी .

आठ दिसंबर का दिन मैसूर में घूमने का था . सबसे पहले जू देखने का प्रोग्राम बना . हम सभी नौ बजे बस में आकर बैठ गए . जू ज्यादा दूर नही था . बस दस मिनट में पहुँच गए . वहां सबसे पहले जिराफ नजर आये . लम्बी-लम्बी गर्दन वाले कई जिराफ अत्यधिक आकर्षक लग रहे थे . बाड़े में वे कुछ दूर पर ही थे . तथा कुछ घास-फूस आदि खा रहे थे . इसके बाद विभिन्न तोते , पक्षी , भालू , चीते , शेर , हाथी देखते रहे . घूमते-घूमते तो मैं तो थक गया . मैं और गुरु विनोदजी तथा कुछ अन्य भी बैठ गए . बीनाजी तो चुस्त होकर कैमरा हाथ में लेकर कुछ अन्य सदस्यों के साथ घूम रहीं थीं . रजेन्द्रजी में भी बड़ा उत्साह था . सभी पूरा आनंद ले रहे थे . वहां घूमते-घूमते सभी प्राय: थक गए थे . वैसे बी जू आदि में बच्चों का ज्यादा आनंद आता है . एक तरह समय से पहले  ही हम सभी जू से बाहर आ गए .

बाहर आकर देखा तो गाड़ी तो खड़ी थी , पर ड्राइवर का कुछ पता नहीं चला . उसे फोन मिलाया तो उसका फोन बंद था . जू के सामने ही पार्किंग की बाउंड्री पर हम सभी जाकर बैठ गए . तथा ड्राइवर की इन्जार की अपेक्षा और कोई चारा नहीं था . वहां तभी राजेंद्रजी एवं शास्त्रीजी ने चीकू एवं संतरे आदि खरीदे और सभी फल आदि खाने लगे . बीनाजी के मोबाइल पर कैमरा ठीक से कार्य नहीं कर रहा था . मैं मोबाइल पर कैमरा ठीक करने का प्रयास करने लगा . पर काफी देर बाद भी कैमरा ठीक नहीं हो सका . लगभग एक घंटे बाद ड्राइवर आया , वह यहाँ स्थित एक रिश्तेदार के यहाँ उसकी बाइक पर बैठ कर चला गया था . उसे उम्मीद थी कि हमें ज्यादा समय जू में लगेगा , पर हम जल्दी ही बाहर आ गए थे . बाहर बैठे हुवे राजेन्द्रजी जू की कुछ फोटो दिखा कर आनंद लेते रहे और विभिन्न रूप में अपनी आदत के अनुसार मजाक आदि करते रहे . फोटो वन-मानुष के भी थे . बस फंसी-ख़ुशी समय व्यतीत का रहे थे . आपस में मिलकर प्रोग्राम बनाने में अपना विशेष ही आनन्द आता है .

इसके बाद मैसूर पैलेस देखने का प्रोग्राम बनाया गया .  मैसूर पैलेस में कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं थी . कैमरे को क्लाक रूम में जमा करवाना होता था . मोबाईल पर कोई प्रतिबन्ध नहीं था . कैमरे जमा करवा कर जब प्रवेश करने के लिए उसके प्रांगण गये . तो फोटो खींचने वालों की लाइन ही लग गयी . गाइड भी काफी इकट्ठे हो गए . अनाप-शनाप मांगने लगे . निश्चय हुवा कि गाइड लेना चाहिए पर उनसे सौदा सही पटाया जाये . इन मामलों राजेंद्रजी बहुत ही होशियार हैं . पांच सौ की जगह चार सौ में तैय किया गया . उसने लगभग एक घंटे से ऊपर पूरा महल घुमाया . उसने पैलेस के विषय में बहुत सी बातें बतायीं , कुछ याद रहीं और बहुत सी तो भूल ही गयीं . उन राजाओं के नाम भी इतने लम्बे चौड़े थे कि याद ही नहीं रहते थे . यह बात तो अवश्य ही याद रही कि मैसूर का नाम महिषासुर के नाम से ही पड़ा है . महिषासुर का वध चंडी देवी ने किया था .

२८ नवम्बर 11


25 नवंबर 11 


आज शम्भू दयाल कालेज के शिक्षा-विभाग में एक सेमिनार था . मुझे मुख्य- अतिथि के रूप में बुलवाया गया था . प्रो . एन.पी . सिंह अब प्राचार्य हैं , वहां जा कर अब पहले से अच्छा लगता है . प्राचार्य अब बहुत सम्मान करते हैं . सेमिनार का विषय ' विद्यार्थियों के नैतिक विकास में शिक्षक की भूमिका ' था . सेमिनार का समय 10 बजे का था . पर अध्यक्ष डा. गोस्वामी के कारण विलम्ब 11 . 30 तक शुरू हो पाया . प्रतीक्षा करने में बहुत ही कष्ट हुवा . सेमिनार का संचालन शिक्षा-विभाग की अध्यक्ष डॉ. मीनाक्षी गोयल ने किया . उनका अंग्रेजी एवं हिंदी दोनों पर ही समान अधिकार है . संचालन अच्छा किया . 

शिक्षा विभाग की छात्रों का प्रस्तुतिकरण अच्छा था . इसमें लवली कटारिया . विदूषी सिंह , भावना मित्तल , नंदिनी बंसल , भारत , स्वीटी , सबा रिजवी , निशा वर्मा , अमित कुमार , सोनिका आदि ने भाग लिया . सार यही रहा कि नैतिक मूल्य ही आदर्श मूल्य हैं . भ्रष्टाचार से मुक्ति ही नैतिकता है . विद्या ददाति विनयं ... , स्वार्थ नहीं अपितु सर्वार्थ पर ही ध्यान देना है . स्व-प्रतिबिम्ब ही आदर्श है . आदर्श दर्पण ही है . ' humanity the base of morallity ' . साथ ही व्यवहारी ज्ञान पर ही बल देना चाहिए . ' be positive . be practical and be pations . ' पुरुष से पुरुषोत्तम बनने ने की प्रक्रिया ही नैतिकता है . 

शास्वत एवं ऐच्छिक मूल्य ही नैतिक मूल्य की श्रेणी में आ सकते हैं . जीवन से सम्बद्ध व्यावहारिकता का विशेष महत्त्व होता है . इसी पर बल देते हुवे अध्यापिकाओं ने विचार रखे . डॉ. मीनाक्षी गोयल . डा.नीरजा सिंह , डॉ . अनुराधा शर्मा , डा दीपिका , डॉ. शैलजा शर्मा , डा. बीना सिंह , डा. निहारिका गर्ग आदि के विचार उत्तम रहे . मंच से श्रीमती राजेश गुप्ता , डा. अमीता सोलंकी , प्राचार्य एन.पी. सिंह , डा गोस्वामी एवं स्वयं मैंने अपने विचार रखे . सेमिनार कुल मिलाकर बहुत ही अच्छा रहा . अंत में सभी को प्रतीक चिह्न मिले . मैंने अपना प्रतीक चिह्न शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डा. मीनाक्षी गोयल को विभाग में रखने के लिए दे दिया . मेरे साथ मेरे योग -साथी श्री राजेन्द्र कुमार जैन ने भी भाग लिया . उनका भी कालेज से पूरा सम्मान किया गया . 

26 नवम्बर 11 

आज कालेज में श्री संतोष कुमार का पीएचडी का वायवा था . प्रो. पवन कुमार अग्रवाल , लखनऊ विश्वविद्यालय परीक्षक थे . वे प्रात: 7 बजे आ गये थे . घर पर साथ में नाश्ता किया और वे 1 बजे मेरठ छात्र के साथ मेरठ चले गये . दिन भर ऐसे ही टाइम पास करता रहा . रात को कम्प्यूटर पर देर हो गयी और देर से नीं खुली . 





गुरुवार, 24 नवंबर 2011

२४नवम्बर 2011

२४नवम्बर २०११


आज दो दिन बाद डायरी लिख रहा हूँ . २२नवम्बर सामान्य ही व्यतीत हुवा . दिन भर आराम ही करता रहा . घर में मन कुछ लग नहीं रहा था . एक गाजियाबाद पर आधारित दैनिक जागरण के विज्ञापन के अनुसार एक गीत लिखा . इसे समाचार पत्र की मेल पर भेजना है . गीत इस प्रकार है ___


हिंडन तीरे गंगा नीरे गाजियाबाद नगर स्थलम
शुभ तकनीक उच्च संगम विशाल औद्योगिकपुरम

कवि राज शास्त्री वैशाली वसुंधराविजय  इंदिरापुरम
पटेल गोविन्द प्रताप नेहरु तुराब स्वर्ण ज्यन्तिपुरम

परिधि सिहानी डासना दिल्ली जवाहर नवयुग द्वारम
शुभम स्वस्ति मंगल शांति पूर्ण दूधेश्वर अभिरामम

मोदी मुराद मंगल शम्भू ऋषभांचल सूर्य प्रकाशम
क्रांति का अग्रदूत शरणागत सदा सर्व सुख निधानम

दैनिक जागरण _ मेरा शहर मेरा गीत _ गाजियाबाद

सूर्य प्रकाश विद्यालंकार , के एच - 157 कविनगर , गाजियाबाद . 09810490366 , spvidyalankar@gmail.com




यह गीत मैंने आज जागरण की मेल पर भेज दिया . मुझसे भेजा नहीं जा रहा था की फाइल अथवा फोल्डर नहीं बन पा रहा था . मैंने दोपहर को सोनू विवेकानंद नगर फोन किया . पर उसका फोन नहीं मिल पाया . फिर मैंने पारस जैन के एच १६१ को फोन किया , पर वह कालेज में था . उसने कहा कि वह एक घंटे में घर आ जायेगा . जब पारस आया तभी सोनू का फोन भी आ गया . पर मैंने धन्यवाद देते हुवे कहा कि अब तो पारस आ गया है . यदि आवश्यकता हुयी तो फोन कर दूंगा . पारस के सहयोग से मैंने जागरण को `cityanthem@del.jagran.com ` पर मेल कर दिया . साथ ही पुष्टि के लिए शाम को भी पुन: मेल किया . 

शाम को थोड़ी देर आराम किया . आज बीना का गुरुतेग बहादुर दिवस के कारण अवकाश था . मैं योग से १० बजे बाद आया . रास्ते से सब्जी , नमकीन पनीर एवं सफल मटर लेते हुवे आया . आज श्री एन.के . जैन सी ए को जन्म-दिवस की बधाई दी . आज का योग का कार्यक्रम उन्होंने करवाया . णमोकार मन्त्र एवं चुम्बकीय साधना करवाई . सुशील जी के पोते के जन्म- दिवस की उन्हें फोन से बधाई दी . वे मेरठ में एक शादी में गये हुवे थे . बाद में श्री आर के जैन से ऐसे ही बहुत देर तक पारिवारिक बातें करता रहा . उनके साथ बातें करना बहुत ही अच्छा लगता है . 

आजकल घिल्डियाल सर्दी के वजह से नहीं आ रहे हैं . उन्हें जल्दी सर्दी लग जाती है . अभी तो इतनी सर्दी पड़नी भी शुरू नहीं हुयी है . पर सबका अपना-अपना स्वभाव होता है . इस विषय में कुछ कहा नहीं जा सकता . 

आजकल आयुष्मान कुछ परेशान-सा है . उसे मानसिक चिंता बहुत हो जाती है . उसका स्वभाव ही कुछ ऐसा है . वह सोचता बहुत है और चिंता ज्यादा करता है . आज का दिन कुछ विशेष रूप से चिंतनीय है . स्मृति की कुछ परतें खुल कर सामने आ जाती हैं . पर क्या किया जा सकता है . सबका अपना-अपना स्वभाव और उसके अनुसार विवशताएँ भी होती हैं . सबके अपने कर्म उसके साथ होते हैं और वे उसी अनुसार फल देते हैं . फल मीठे , खट्टे या कड़वे भी हो सकते हैं . यही कर्म , भोग एवं फल का स्वरूप है . 

मुझे तो स्वयम अपने आप को व्यस्त रखने का प्रयास करना हो गा . व्यस्त रहने में ही असली मजा है . फिर भी कभी-कभी निराशा घेर ही लेती है . पर उस निराशा से कोई लाभ भी नहीं है . 




सोमवार, 21 नवंबर 2011

२२ नवम्बर 11

२२ नवम्बर ११


आज कई दिनों बाद डायरी लिख रहा हूँ . ११ नवम्बर को लिखा था . १२ से २१ तक व्यस्त रहा . १३ को श्री सुभाष सिंघल के उनके बेटे की शादी थी . उनके यहाँ आकस्मिक किसी का निधन के उपरांत कार्यक्रम स्थगित हो गया . फिर हम चौदह को विवाह स्थल इम्पीरियल गार्डेन , हापुर रोड गोविन्दपुरम के सामने गये . गाड़ी खड़ी करने में कुछ परेशानी हुयी . वहां बहुत ही भीड़ थी . इंतजाम भी बहुत ही विशाल था , बहुत ही स्टाल थे , जल्दी से कुछ नजर नहीं आ रहा था . पर क्वालिटी वह नहीं थी ; जो होनी चाहिए थी . कुछ अव्यस्तता हो गयी माहौल गमगीन तो था ही .

१५ को सामान्य -सा ही रहा . १८. १९ और २० नवंबर को आर्य समाज , कविनगर का वार्षिकोत्सव था . उसमें व्यस्त रहा . गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में वेद-विभाग के प्रोफैसर डा मनुदेव बंधु यज्ञ के ब्रह्मा रहे . उनका प्रवचन रोचक कम पर ज्ञान वर्धक अधिक था  . कुछ बोलने की शैली भी मंद थी . पर कार्यक्रम भलीभांति सम्पन्न हो गया . संगीत उपदेशिका श्रीमती सुदेश आर्य का कंठ तो सुरीला था , पर उनमें रोचकता का अभाव ही था . वे श्रोताओं को बंधने में पूर्ण समर्थ नहीं हो सकीं . आर्यसमाज के कार्यक्रमों को ज्ञानपूर्ण होने के साथ मनोरंजक बनाने का भी प्रयास करना चाहिए .

२१ को आराम ही करता रहा . कुछ थकावट-सी हो गयी थी . रात को देर तक कम्प्यूटर पर कार्य करता रहा . इसलिए सोकर देर से उठा . आलस्य - सा ही रहा . सुबह देर से योगाभ्यास के लिए गया . तथा कार में १००० का पेट्रोल डलवाया .

मंगलवार, 15 नवंबर 2011

11नवम्बर 2011

11 नवंबर
2011 

आज की तारीख़ विशेष बताई गयी है . यह लगभग सौ वर्ष बाद आती है . शुक्रवार है . सोच रहा हूँ कि आज से डायरी लिखना शुरू कर दूँ . आज पुनीत का जन्म दिवस भी , उसे भी बधाई देता हूँ . फोन पर एस.एम्.एस भेजता हूँ . पिछले कई वर्षों से डायरी नहीं लिख सका . आलस्य -सा ही रहा . अब कंप्यूटर से लिखने की सोच रहा हूँ . दिन सामान्य ही व्यतीत हो रहे हैं . कोई विशेष परिवर्तन नहीं हो रहा . आयुष्मान के विषय में पता किया तो पता चला कि उसकी १३नवम्बर के बाद ग्रह-दशा परिवर्तित होगी और यह दशा उसके भाग्योदय का करक सिद्ध होगी .